देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड के प्रकृतिक दृश्यों को निहारने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. सरकार भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पर्यटकों ग्रामीण पर्यटन का आनंद लेने के लिए खिर्सू गांव आने की अपील की है.
सीएम धामी ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आओ चलो…घूम आते हैं तुम्हें उत्तराखण्ड दिखाते हैं. शहर की हलचल और भागदौड़ से दूर, असीम शांति और प्रकृति के बेहद करीब स्थित, हरे-भरे परिदृश्य और ठंडी जलवायु का आनंद खिर्सू गांव में लिया जा सकता है, जो जनपद पौड़ी गढ़वाल में स्थित है. तो प्रकृति और ग्रामीण पर्यटन का आनंद लेने के लिए चले आइए खिर्सू गांव….
बता दें कि पौड़ी गढ़वाल से लगभग 15 किमी दूर पहाड़, जंगल, नदियों, झरनों और बागों के बीच बसा खिर्सू एक छोटा सा गांव है. पॉपुलर हिल स्टेशनों से दूर इस गांव में आप शांति का अहसास कर सकते हैं. इस गांव में आपको खूब सारे सेब के बाग देखने को मिलेंगे. वहां बहुत कम लोग रहते हैं और उनके जीवन जीने का तरीका इतना विनम्र और सरल है कि आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.
NEWS SOURCE Credit : lalluram