चमनलाल महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन…..

लंढौरा l चमनलाल महाविद्यालय में रेड क्रॉस समिति एवं चमन लाल कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के संयुक्त तत्वावधान मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “ब्लड बैंक जीवन रक्षक, जगजीतपुर (हरिद्वार)” तथा “जीवन चैरिटी ब्लड बैंक, रुड़की” की टीमों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. मोहम्मद इरफान एवं एनएसएस यूनिट के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया l
रक्तदान शिविर में छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय स्टाफ और स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदाताओं के सहयोग से कुल 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया l जोकि जरूरतमंद मरीजों के जीवन रक्षण में सहायक सिद्ध होगा। रक्त देने से मनुष्य के अंदर दान देने की भावना भी विकसित होती है l
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक तथा गैर शिक्षक व कर्मचारियों ने प्रतिभा किया l इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रभात, विभाग प्रभारी सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग, डॉ. अनामिका , दीपाक्षी, अर्पित कुमार शर्मा, डॉ. सुधा, मयंक व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे l
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा एवं सचिव अरुण हरित तथा कोषाध्यक्ष अतुल हरित के मार्गदर्शन में किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने कहा कि – रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय दान है। यह न केवल समाज में सहयोग और एकता की भावना को बढ़ाता है, बल्कि अनगिनत जिंदगियों को बचाने में भी मदद करता है। महाविद्यालय प्रशासन एवं रेड क्रॉस समिति ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन आगे भी समय-समय पर किए जाते रहेंगे, ताकि समाज में सेवा, सहयोग और मानवता का संदेश और अधिक सशक्त हो सके। समय पर यदि रक्त दान किया जाए तो बहुत सी जिंदगी को बचाया जा सकता है l अतः हम सभी को अपने स्वास्थ्य के लिए और समाज के लिए भी समय-समय पर रक्त का दान करते रहना चाहिए