संरक्षित पशु से भरा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। वाहन के पलटने से एक पशु की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे विहिप के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामा होता देख चालक-परिचालक फरार हो गए।
बुधवार सुबह चालक और परिचालक लोडर में तीन पशु लेकर नसीरपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन पलटने से पशु की मौके पर ही मौत हो गई। पशु ले जाने की सूचना पर विहिप के सरवन कुमार, सूरज, अमरीश चौहान समेत अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया। आरोप था कि पशु को कटान के लिए ले जाया जा रहा था।हंगामा होता देख वाहन चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत किया। इस दौरान पुलिस ने मृत संरक्षित पशु को जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर एक खेत में दबा दिया। अन्य दो संरक्षित पशु को एक किसान की सुपुर्दगी में दे दिए। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पिकअप को कब्जे में लेकर चालक और परिचालक की तलाश शुरू कर दी गई है।