Uttarakhand Budget Session: इस दिन से शुरू होगी सदन की कार्यवाही, 1 लाख करोड़ का बजट पेश कर सकती है धामी सरकार

Uttarakhand Budget Session: बजट सत्र को लेकर धामी सरकार की तैयारियां जोरों-शोरों पर है. 18 से 24 फरवरी के बीच बजट सत्र आयोजित किया गया है. संभावना जताई जा रही है कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए राज्य सरकार 1 लाख करोड़ का बजट पेश कर सकती है.

बता दें कि विधानसभा सचिवालय की ओर से विधानसभा बजट सत्र आहूत किया जाने संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. 18 फरवरी राज्यपाल के अभिभाणष के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी. 19 फरवरी को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट पेश कर सकते हैं.बजट के स्वरूप पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राज्य पूरी तरह से समृद्ध हो. पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प में उत्तराखंड अपना योगदान दे, इस पर जोर दिया गया है. साथ ही बजट में युवाओं, महिलाओं, गरीबों और अन्नदाताओं को प्राथमिकता दी गई है.

NEWS SOURCE Credit : lalluram