UP News: युवक नहर में डूबा, दोस्त के बचाने की कोशिश नहीं हुई कामयाब

आजमगढ़–(भूमिक मेहरा) कंसापट्टी स्थित नहर में शनिवार की सुबह डूबने से युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अतरौलिया के चनैता गांव निवासी 22 वर्षीय विशाल यादव बसहिया स्थित अपने मामा पूर्व प्रधान रामविलास यादव के घर आया था। शनिवार सुबह शौच करने के लिए कंसापट्टी नहर के पास गया था। नहर के पास बने गड्ढे के पास पैर फिसलने से वह गिर गया डूबने लगा। उसके साथ गए उसके दोस्त आयुष ने उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन असफल रहा। युवक के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोग पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। इसे लेकर परिजन स्थानीय 100 बेड हाॅस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह को दी। सूचना मिलने पर मौके पर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह भी पहुंचे। दो साल पहले भी डूबने से गई थी एक युवक की जानग्रामीणों ने बताया कि जब गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे बन रहा था। उस समय नहर के पास मिट्टी की खुदाई हुई थी। इस वजह से नहर के आसपास बड़ा गड्ढा बन गया है। इसमें दो वर्ष पहले डूबने से एक युवक की मौत हो चुकी है। अब फिर से उसी गड्ढे में डूबने से युवक की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों की मांग है कि गड्ढे के आसपास बैरियर लगवाई जाय अन्यथा यहां पर हादसों में और लोगों की भी जान जा सकती है।