UP NEWS: शराबी बेटा अपने कैंसर पीड़ित मां-बाप के साथ मारपीट, पुलिस से मांगी मदद..  

 बागपत-(भूमिका मेहरा)हेलो सर, मेरी पत्नी और मुझे कैंसर है। फिर भी हमारा बेटा रोजाना हमारे साथ मारपीट करता है। हमें बचाओ, वह हमें मार देगा। कृपया जल्दी आ जाओ, आपकी मेहरबानी होगी। यह सूचना बृहस्पतिवार को बड़ौत नगर की एक कालोनी में रहने वाले बुजुर्ग दंपति ने 112 नंबर पर दी। दोनों पति-पत्नी कैंसर से पीड़ित है। उनका आरोप है कि उनका बेटा शराब पीता है और नशे का आदी है। वह रोजाना नशे की हालत में मारपीट करता है। नशे की उसे इतनी बुरी लत लग चुकी है कि वह घर का सामान भी बेचने लगा है। विरोध करने पर लात-घूंसों से मारपीट करता है। उधर जैसे ही सूचना पुलिस को प्राप्त हुई, वह मौके पर पहुंची, तो आरोपी चकमा देकर भाग निकला। सीओ विजय चौधरी का कहना है कि अभी तहरीर नहीं आई है। सूचना आई होगी, लेकिन कार्रवाई तहरीर आने के बाद ही जांच कर की जाएगी।