UP: बाइक सवार दंपती और बेटे को डाक पार्सल की गाड़ी ने रौंद दिया, तीनों बुरी तरह घायल 

आगरा-(भूमिका मेहरा) कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र ग्राम चांडी रोड स्थित ग्राम कोटरा के निकट एक बाइक में डाक पार्सल की लोडर गाड़ी ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार पिता, मां व पुत्र गंभीर घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां मां व पुत्र को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि पिता को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। जानकारी के अनुसार, थाना अमांपुर के गांव सरसई वन निवासी दीपक उर्फ मोहित (28) अपनी पत्नी शिवानी (24) व बेटा विराट (5) वर्ष के साथ बाइक से नोएडा जा रहा था। इस दौरान जब वह सहावर थाना क्षेत्र के चांडी रोड स्थित ग्राम कोटरा के निकट पहुंचा, तभी कासगंज की ओर से आती डार्क पार्सल की टाटा मैजिक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इससे तीनों  बाइक सवार गंभीर घायल हो गए।

पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और सूचना परिजनों को दी। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मां और बेटे को मृत घोषित कर दिया। घायल दीपक सोलंकी को अलीगढ़ रेफर कर दिया। महिला व मासूम की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दीपक सोलंकी के पिता योगेंद्र सोलंकी ने बताया कि दीपक के एक ही बेटा था, जिसकी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। वह नोएडा में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। सहावर थाना प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। वाहन पुलिस के कब्जे में है, जबकि चालक मौके से फरार है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं