ये रहेंगे आने वाले 11 दिनों रुड़की के रूट प्लान, यहां से रहेगा रूट बंद यहां से गुजरेगी गाड़िया ….

रुड़की / 11 दिसंबर 2024 से अग्निवीर भर्ती को लेकर रूड़की में यातायात प्लान, रात्रि 12 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू, 10 से 21 दिसंबर तक रहेगा प्रभावी रुड़की।

Oplus_131072

10 दिसंबर से 21 दिसंबर 2024 तक रात्रि 12:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक यातायात योजना लागू की गई है। इस दौरान कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

मुख्य बिंदु

1. बसों का संचालन:

मिलिट्री चौक से रोडवेज और प्राइवेट बसों का आवागमन रोडवेज बस अड्डे की ओर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।देहरादून से आने वाली बसें मिलिट्री चौक से वापस लौटेंगी।हरिद्वार की ओर से आने वाली बसें एमएच तिराहे से अब्दुल कलाम चौक की ओर जाएंगी। दिल्ली की ओर से आने वाली बसें एमएच तिराहे से नगला इमरती की ओर जाएंगी।

रुड़की से हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, लक्सर, सहारनपुर और देवबंद जाने वाली सभी बसें बुचड़ी फाटक मिलिट्री मैदान से संचालित होंगी।

2. पार्किंग व्यवस्था:

परीक्षार्थियों के साथ आने वाले परिजनों के दोपहिया और चारपहिया वाहनों की पार्किंग लाल कुर्ती सरवत्रा गेट के सामने खाली मैदान में होगी।

3. वाहनों का संचालन:

बस अड्डा रुड़की से एमएच तिराहे की ओर जाने वाले वाहन एसडीएम चौक से होते हुए मिलिट्री चौक और एमएच तिराहा होकर गुजरेंगे।एमएच तिराहे से बस अड्डे की ओर जाने वाले वाहन मिलिट्री चौक, गणेशपुल और एसबीआई तिराहा होते हुए जाएंगे।विशेष नोट:किसी भी अपरिहार्य स्थिति में यह यातायात योजना तय समय के अतिरिक्त भी लागू की जा सकती है।सावधानी बरतें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।