
गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में स्थित एक कॉलोनी में शनिवार को चोरी की वारदात सामने आई है। पीड़ित प्रशांत कुमार के घर से लाखों रुपए की ज्वैलरी और नगदी चोरी हो गई। घटना के समय पीड़ित परिवार मेरठ में एक शादी समारोह में गया हुआ था।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए चोर
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें दो युवक बाइक पर सवार दिखाई दिए। उन्होंने हेलमेट पहने हुए थे। पुलिस ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
पीड़ित प्रशांत कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि घर में लगभग 15 तोला सोना, चांदी और 70,000 रुपये की नगदी रखी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा किया है।
पुलिस जांच में जुटी
गंग नहर कोतवाली के एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ-साथ अन्य सबूत इकट्ठा करने शुरू कर दिए हैं……
