खानपुर (ग्रामीण तहकीकात)। लक्सर क्षेत्र के खानपुर बाढ़ ग्रस्त गांव का निरीक्षण करने पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार अपनी जान की परवाह न करते हुए ट्रैक्टर द्वारा बाढ़ के पानी में कर रहे हैं। निरीक्षण जोगा वाला गांव में घरों में बाढ़ का पानी घुसने की सूचना मिलते ही विधायक उमेश कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे जिसमें उनके साथ कुड़ी भगवानपुर कलसिया शाहीपुर तुगलपुर खालसा भुरनी गोवर्धनपुर पासापुर ब्राह्मण वाला आदि ग्रामीणों के साथ खानपुर केविभिन्न गांव में जाकर किया निरीक्षण जाकर देखा कि सभी के घरों में पानी दरवाजे पर दस्तक दे रहा था विधायक उमेश कुमार ने लोगों से जानकारी की किसी भी मदद की जरूरत हो या फिर कोई भी परेशानी हो मैं तुम्हारे साथ कंध – से कंधा मिलाकर खड़ा हूं और टीम
उमेश कुमार 24 घंटे आपके साथ खड़ी है। अगर किसी भी चीज की जरूरत हो तो तुरंत मुझे सूचना दे जोगा वाला से लौटते समय सूचना मिली कि एक पुलिया चौक होने के कारण पानी आगे ना
जाकर पीछे ही घरों और खेतों में पहुंच रहा है तुरंत विधायक उमेश कुमार ने जेसीपी बुलवाकर चौक पुलिया को खुलवाया उसके बाद चंद्रपुरी खुर्द में बाढ़ का निरीक्षण करने पहुंचे और बाद में लौटते समय ग्रामीणों से बातचीत की और आश्वासन दिया की जिस चीज की भी जरूरत हो मुझे बता देना उसके बाद चांदपुरी खादर में ग्रामीणों से बात की फिर माडाबेल्ला पहुंचकर एक जिम में युवाओं से बातचीत की फिर वहां के ग्रामीणों से उनके गांव का हाल-चाल जाना आते समय में सड़क पर एक पेड़ गिरा हुआ था। जो के रोड को जाम किया हुआ। जिससे रोड बिल्कुल बंद हो गया था तुरंत विधायक उमेश कुमार ने जेसीपी बुलवाकर उसे पेड़ को साइड करा कर रास्ते को सुचारू रूप से चालू कराया।
