नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कनखल : कनखल थाना क्षेत्र से नाबालिक का बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने बिजनौर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यहां लाने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।पुलिस के अनुसार, नौ नवंबर नियामतपुर बिल्वा सहमतली बिजनौर हाल पता सिडकुल ने मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि उसकी नाबालिग पुत्री अपने चाचा के यहां कनखल थाना क्षेत्र में रहने के लिए आई थी जहां से आठ नवंबर को कुछ सामान लेने की बात कहकर गई थी, लेकिन उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। तब सामने आया कि किशोरी को बिजनौर निवासी युवक पहले फुसलाकर अपहरण कर ले गया है।थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि खोजबीन करते हुए नाबालिग को बरामद कर लिया गया है। आरोपी पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया था। किशोरी के बयान में आरोपी गौरव जाटव निवासी ग्राम पीपलसाना थाना धामपुर जिला बिजनौर यूपी का नाम सामने आया। इसके बाद सोमवार की देर शाम आरोपी को बैरागी कैंप बजरीवाला से गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद से जेल भेज दिया गया है।