अफ्रीका में आतंकवाद की गंभीर समस्या ने कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है, और कैमरून इस संदर्भ में कोई अपवाद नहीं है। बोको हराम, जो अफ्रीका के विभिन्न देशों में आतंक फैलाने में सक्रिय है, ने एक और भीषण हमले को अंजाम दिया। इस बार बोको हराम के आतंकियों ने कैमरून-नाइजीरिया सीमा के पास स्थित मल्टीनेशनल जॉइंट टास्क फोर्स की छावनी पर हमला किया। सोमवार रात से मंगलवार तक जारी इस हमले में कम से कम 20 सैनिकों की मौत हो गई, और कई अन्य घायल हो गए।

बोको हराम का भीषण हमला
कैमरून की डिफेंस मिनिस्ट्री ने जानकारी दी कि यह हमला बोको हराम के आतंकियों ने एडवांस्ड हथियारों और सवार वाहनों का इस्तेमाल करके किया। आतंकवादी पूरी तरह से अप्रत्याशित रूप से हमला करने में सफल रहे, और सैनिकों को संभलने का मौका नहीं मिला। इस हमले में करीब 10 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चाड की राजधानी एन’जामेना में चल रहा है।
आतंकियों का फरार होना
हमला करने के बाद बोको हराम के आतंकवादी मौके से भागने में सफल रहे, और इस तरह के हमले से साफ है कि आतंकवादियों ने अपनी रणनीतियों को अधिक सशक्त और खतरनाक बना लिया है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बोको हराम का आतंक अफ्रीका के देशों में कितना गहरा और भयावह होता जा रहा है। यह हमला एक बार फिर उन देशों के लिए चुनौती पेश करता है जो आतंकवाद से जूझ रहे हैं, और यह घटना अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के खिलाफ मिलकर संघर्ष करने की जरूरत की याद दिलाती है।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari