
Roorkee :दरगाह पिरान कलियर के वार्षिक ठेकों की ई-निविदा प्रक्रिया के तहत तकनीकी बिड (टेक्निकल बिड) खोलने की कार्रवाई प्रशासन ने तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी है। अब तकनीकी बिड खोलने की नई तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी, जिसकी सूचना संबंधित ठेकेदारों को दी जाएगी।

दरगाह प्रशासन की ओर से वार्षिक ठेकों की तकनीकी ई-निविदा खोलने की तिथि 22 जनवरी निर्धारित की गई थी, लेकिन शासन स्तर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) में बदलाव होने और डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (डीएससी) से जुड़ी प्रक्रिया लंबित रहने के कारण तकनीकी बिड नहीं खोली जा सकी।
बताया गया कि शासन ने 13 जनवरी को तत्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारी सैयद शिराज उस्मान के स्थान पर उप सचिव, लोक आयुक्त उत्तराखंड के मोहम्मद आरिफ को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया था। पूर्व में निविदा खोलने की प्रक्रिया पुराने अधिकारी की डीएससी मैप होने के कारण पूरी हो जाती थी, लेकिन वर्तमान में नए अधिकारी की डीएससी बनवाने और उसे सिस्टम में मैप कराने की प्रक्रिया अभी जारी है।
तहसीलदार एवं दरगाह प्रबंधक विकास अवस्थी ने बताया कि जब तक नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी की डीएससी बनकर मैप नहीं हो जाती, तब तक तकनीकी ई-निविदा खोलना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मामला वित्तीय प्रकृति का है और भविष्य में किसी भी प्रकार के विवाद से बचने के लिए 22 जनवरी को तकनीकी बिड नहीं खोली गई। अब ई-निविदा प्रक्रिया को स्थगित कर नई तिथि निर्धारित की जाएगी और सभी संबंधित ठेकेदारों को इसकी सूचना दी जाएगी।

