Google Year in Search 2024: साल 2024 में टीम इंडिया ने 17 साल का सूखा खत्म करते हुए टी20 विश्व कप जीता, लेकिन लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च आईपीएल 2024 को किया. जो बताता है कि भारत में आईपीएल का क्रेज बहुत ज्यादा है.
भारत में क्रिकेट का जुनून हमेशा से रहा है और 2024 में भी यह ट्रेंड जारी रहा. इस साल टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया, हालांकि गूगल पर 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप नहीं, बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) बना. इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल का खिताब जीतकर नया इतिहास रचा था. लोगों ने बहुत ज्यादा इस लीग में दिलचस्पी दिखाई और उसके बारे में जानना चाहा.
IPL 2024 क्यों किया गया सबसे ज्यादा सर्च?
आईपीएल का प्रभाव हर साल बढ़ता जा रहा है. इसका ग्लैमर, मनोरंजन और खेल का स्तर इसे भारत का सबसे ज्यादा देखा और सर्च किया जाने वाला इवेंट बनाता है. इस इवेंट को लेकर फैंस की दीवानगी काफी ज्यादा है. गूगल पर आईपीएल से जुड़ी खबरें, स्कोरकार्ड, लाइव स्ट्रीमिंग और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में हर दिन लाखों सर्च किए जाते हैं. इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता, जिसके फैन फालोइंग बहुत ज्यादा है. इसलिए इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा सर्च किया गया.
टॉप 10 इवेंट में कौन-कौन से खेल शामिल?
गूगल पर स्पोर्ट्स के जो टॉप 10 इवेंट सबसे ज्यादा सर्च किए गए हैं, उनमें क्रिकेट के 5 जबकि अन्य पांच टूर्नामेंट में एक कबड्डी, तीन फुटबॉल और एक ओलंपिक शामिल है. सर्च लिस्ट बताती है कि क्रिकेट को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.
भारत में 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप 10 स्पोर्ट्स इवेंट्स
- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024)
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 (भारत ने 17 साल बाद खिताब जीता)
- ओलंपिक 2024 (अंतरराष्ट्रीय खेलों की सबसे बड़ी प्रतियोगिता)
- प्रो कबड्डी लीग 2024 (भारत में कबड्डी का जलवा बरकरार)
- इंडियन सुपर लीग (ISL) 2024 (फुटबॉल का बढ़ता क्रेज)
- वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 (महिला क्रिकेट का नया युग)
- कोपा अमेरिका 2024 (दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल टूर्नामेंट)
- दलीप ट्रॉफी 2024 (घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट)
- यूईएफए यूरो 2024 (यूरोप का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट)
- अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 (क्रिकेट के भविष्य के सितारे)
NEWS SOURCE Credit : lalluram