‘सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी’ की बॉक्‍स ऑफिस पर सधी शुरुआत

विजयादशमी के मौके पर रिलीज हुई ‘सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी’ की बॉक्‍स ऑफिस पर सधी शुरुआत हुई है। सब ठीक रहा तो यह 2025 में ‘सैयारा’ के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इसने रिलीज से पहले 2.86 करोड़ रुपये की कमाई की है।

बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन

फिल्म की शुरुआती रिव्यूज में इसे एक फन वाली फिल्म बताया गया है, और त्योहार के मौसम में ऐसी फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी’ ओपनिंग डे पर 8-10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लेगी।

क्लैश और टक्कर

‘सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी’ के सामने ‘कांतारा चैप्टर 1’ भी है, जिसने हिंदी वर्जन में इससे बेहतर एडवांस बुकिंग की है। लेकिन फिर भी, ‘सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी’ एक सधी हुई शुरुआत करने वाली है।

स्टार कास्ट और बजट

फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं, और इसका बजट 80 करोड़ रुपये है। फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जो इससे पहले ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं।

यह फिल्म 2025 में ‘सैयारा’ के बाद दूसरी सबसे बड़ी रोमांटिक ओपनिंग देने वाली है। ‘सैयारा’ ने पहले दिन 21.50 करोड़ रुपये कमाए थे, और ‘सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी’ भी इसी तरह की कमाई करने की उम्मीद है।