आज दिनांक 10 सितम्बर 2025 को राजकीय महाविद्यालय, लमगड़ा (अल्मोड़ा) में “देवभूमि उद्यमिता योजना” के अंतर्गत एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के महत्व से अवगत कराना, स्वरोजगार की संभावनाओं पर प्रकाश डालना तथा रोजगारपरक अवसरों की जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेनू जोशी के कर-कमलों द्वारा किया गया। तत्पश्चात उद्यमिता विकास से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। इस दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि किस प्रकार उद्यमिता न केवल आत्मनिर्भरता की ओर ले जाती है बल्कि समाज एवं राष्ट्र की आर्थिक प्रगति में भी योगदान देती है।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ. हेमन्त कुमार बिनवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं नोडल अधिकारी देवभूमि उद्यमिता योजना द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को उद्यमिता के विभिन्न आयामों, जैसे– व्यवसाय की प्रारम्भिक योजना, संसाधनों का उपयोग, सरकारी योजनाएँ एवं सहायता, तथा नवाचार की भूमिका पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया।विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ उठाकर वे न केवल आत्मनिर्भर बन सकते हैं, बल्कि समाज एवं राष्ट्र के समग्र विकास में भी योगदान दे सकते हैं।


इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित, पूर्व में ‘रीप परियोजना’ के नाम से संचालित तथा वर्तमान में ‘ग्रामोत्थान योजना’ के अंतर्गत कार्य कर रहे लमगड़ा ब्लॉक के समन्वयक श्री हरीश सनवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने योजनाओं के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इनका मुख्य लक्ष्य ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता की दिशा में अग्रसर करना है। श्री सनवाल ने विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी योजनाओं, वित्तीय सहयोग के साधनों, प्रशिक्षण अवसरों तथा सफल उद्यमिता के प्रेरणादायी उदाहरणों को साझा किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा बढ़-चढ़कर प्रश्न पूछे। उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उन्हें भविष्य में उद्यमिता के क्षेत्र में सफल होने हेतु प्रेरित किया गया।
अंत में विद्यार्थियों को यह संदेश दिया गया कि उद्यमिता केवल रोजगार प्राप्त करने का साधन नहीं है, बल्कि स्वयं और समाज को प्रगति की दिशा में अग्रसर करने का माध्यम भी है।इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में रेनू असगोला, सिद्धार्थ गौतम, पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष गौरव बिष्ट समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
