एसएसजे परिसर के सिमकनी मैदान में मेला आयोजन का विरोध करते हुए आक्रोशित छात्रों ने परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट को ज्ञापन दिया। चेतावनी दी कि विरोध के बाद भी मैदान में मेला लगाने की अनुमति दी गई तो आंदोलन किया जाएगा।
बुधवार को निदेशक कार्यालय पहुंचे छात्रों ने कहा कि चार वर्ष पूर्व भी सिमकनी मैदान में मेला आयोजित हुआ। मैदान में स्टॉल स्थापित करने के लिए मैदान में गाढ़े गए लकड़ी के खंभों से मैदान में जगह-जगह गड्ढे हो गए थे। गड्ढों पर पैर फिसलने से कई खिलाड़ी चोटिल भी हुए।
छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल सिंह धामी ने आरोप लगाया कि कुछ पैसों के लिए छात्र हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं मेले के दौरान होने वाले शोरगुल से शिक्षण कार्य भी प्रभावित होगा। कहा कि मेले लगाने की अनुमति दी गई तो छात्र आंदोलन करेंगे। वहां भूपेंद्र सिंह कोरंगा, राजकमल जोशी, वीरेंद्र जोशी, दीपक लोहनी, नीरज जोशी, गोपाल जोशी, अभय अधिकारी आदि मौजूद रहे।