इन दिनों दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने पर कंट्रोवर्सी चल रही है। इस बीच क्या भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से एक्टिव हो गए हैं

अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिए गए थे। जिसके बाद ये अकाउंट भारत में दिखने बंद हो गए थे। लेकिन अब जब दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के होने पर विवाद चल रहा है और दिलजीत को भी जमकर निशाने पर लिया जा रहा है। इस बीच कुछ पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में फिर से एक्टिव हो गए हैं और वो ओपेन होने लगे हैं।

मावरा और सबा के अकाउंट हुए एक्टिव
‘सरदार जी 3’ को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी के बीच अब भारत में पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन और सबा कमर जैसे स्टार्स के अकाउंट फिर से दिखने लगे हैं। जबकि पहलगाम हमले के बाद इन पाक कलाकारों के भी अकाउंट भारत में सस्पेंड कर दिए गए थे और खुलने बंद हो गए थे।
यूजर्स ने उठाए सवाल
इन पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट भारत में फिर से दिखने पर एक्स पर यूजर्स ने सवाल उठाते हुए अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘कई पाकिस्तानी अभिनेत्रियों के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में चुपचाप हटा दिया गया है। अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन ऐसा हो रहा है। क्या हम सामान्य स्थिति में वापस आ गए हैं?’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रतिबंध भारत में 2 महीने बाद हटा।
अभी भी कई पाकिस्तानी कलाकारों के बैन हैं अकाउंट
हालांकि, अभी भी भारत में माहिरा खान, हनिया आमिर, फवाद खान और आतिफ असलम जैसे अन्य पाकिस्तानी सेलेब्स के प्रोफाइल ओपेन नहीं हो रहे हैं। ऐसे में सवाल ये ही उठता है कि आखिर इन चुनिंदा कलाकारों के ही अकाउंट क्यों फिर से ओपेन हो रहे हैं।