संजय सिंह ने बताया बदला लेने का तरीका, बिना कारण वाल्मीकि समाज के लोगों को कर रहे गिरफ्तार

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर बाल्मीकि समाज के नेताओं को परेशान करने और उन्हें निशाना बनाने का आरोप लगाया। सिंह ने कहा कि बाल्मीकि समाज के नेताओं को हुए चुन-चुनकर गिरफ्तार किया जा रहा है। इस बारे में उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री शाह से जवाब मांगा और दिल्ली के बाल्मीकि समाज के लोगों से इस अपमान का बदला अपना वोट देकर लेने की बात कही।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा, ‘पूरी दिल्ली में बाल्मीकि समाज के नेताओं को बाल्मीकि समाज के लोगों को टारगेट करके गिरफ्तार किया जा रहा है। बाल्मीकि चौपाल के प्रधान उदय गिल जी को मंदिर मार्ग थाने में गिरफ्तार कर लिया गया है, हरीश जी को साऊथ एवेन्यू के थाने में गिरफ्तार कर लिया गया है।’

‘मैं अमित शाह जी से और भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहता हूं, बाल्मीकि समाज से किस बात की दुश्मनी निकाल रहे हो आप। टारगेट कर-कर के आप गिरफ्तारियां कर रहे हैं, कितने लोगों को आपने, बाल्मीकि समाज के लोगों को आपने गिरफ्तार किया है। और इस अपमान और इस गुंडागर्दी का बदला बाल्मीकि समाज के लोग अपने वोट की ताकत से लेंगे।’

‘मैं लोगों से अपील करता हूं, हाथ जोड़कर विनती करता हूं, अपने-अपने घरों से निकले बाल्मीकि समाज के लोग, और उदय गिल जी की जो गिरफ्तारी हुई है, जो हरीश जी की गिरफ्तारी हुई है, जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में वाल्मीकि समाज के लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उसका बदला अपने वोट की ताकत से लीजिए।’

इससे पहले संजय सिंह ने इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर दो पोस्ट भी की थीं। जिसमें से पहली में उन्होंने लिखा था, ‘बाल्मीकि समाज के बड़े नेता उदय गिल जी को बिना किसी कारण के मंदिर मार्ग थाने के SHO ने गिरफ़्तार करके रखा है। बाल्मीकि समाज के लोगों से अपील है इस अपमान का बदला, BJP की गुंडागर्दी का बदला अपनी वोट की ताकत से लीजिए।’

वहीं एक अन्य पोस्ट में सिंह ने लिखा था, ‘बाल्मिकी समाज के एक और नेता हरीश जी को पुलिस ने साउथ एवेन्यू थाने में गिरफ़्तार कर रखा है। जानकारी मिली है की पूरी दिल्ली में जानबूझकर वाल्मीकि समाज के लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। अमित शाह बाल्मीकि समाज से आपकी क्या दुश्मनी है? आपने अब तक इस समाज के कितने लोगों को गिरफ़्तार किया है। अपमान का बदला बाल्मीकि समाज वोट की ताक़त से लेगा।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan