लेखन प्रतियोगिता में रूमी भाषण में रुस्तम ने पाया पहला स्थान…

धनौरी। हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी के समाजशास्त्र विभाग में रंगोली, लेखन और भाषण सहित कई प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी, प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार एवं विभाग प्रभारी डॉ. अरुणिमा पांडेय ने माँ शारदा को नमन करते हुए किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ योगेश कुमार ने कहा कि समाजशास्त्र के माध्यम से विद्यार्थियों में विभिन्न सामाजिक मुद्दों की समझ और संवेदनशीलता बढ़ती है। विभाग की पाठ्य सहगामी गतिविधियां विद्यार्थियों की कुशलता एवं क्षमता में वृद्धि करती हैं। विभाग प्रभारी डॉ. पाण्डेय ने कहा की सभी विद्यार्थियों को पाठ्य सहगामी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़े एवं उनकी बहुमुखी प्रतिभा का विकास संभव हो सके।
इस अवसर पर आयोजित लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम. ए. प्रथम सेमेस्टर की रूमी को, द्वितीय स्थान बी. ए. पंचम सेमेस्टर की नाजिया को एवं तृतीय स्थान बी. ए. तृतीय सेमेस्टर की मिस्बा को मिला। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम. ए. तृतीय सेमेस्टर के रुस्तम को, द्वितीय स्थान एम. ए. तृतीय सेमेस्टर के दीपक को एवं तृतीय स्थान बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की आशा को मिला। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी. ए. तृतीय सेमेस्टर से आकंशा एवं शीतल को, द्वितीय स्थान बी. ए. तृतीय सेमेस्टर से निधि को एवं तृतीय स्थान बी. ए. पंचम सेमेस्टर से शबनूर, आयशा एवं शौक़ीन को प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. राहुल देव, डॉ. छवि, डॉ. संध्या त्यागी एवं डॉ. ऐश्वर्य सिंह ने निभाई।
छात्र-छात्राओं में नाज़िया, रेशमीना, निधि, दीक्षित, सोफिया, सौरभ, रूमी, प्रियंका, काजल आदि समेत लगभग 150 विद्यार्थी उपस्थित रहे।