रुड़की। रोटरी क्लब रुड़की ने आज फोनिक्स यूनिवर्सिटी इमली खेड़ा में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर राष्ट्रव्यापी रक्तदान अभियान का हिस्सा रहा। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रीना नैथानी , पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन , निधि शांडिल्य सचिव , चिरब जैन, नीलम शर्मा, एच.पी. कालाजी, राजेश चन्द्रा, वी.के. जैन, दिलीप प्रधान, सर्वेश, अल्का मित्तल, निधि शांडिल्य, पी.सी. सैनी, डॉ. अरुण त्यागी, थॉमस, ममता सैनी एवं प्रेम सरीन , सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। विशेष रूप से अध्यक्ष रीना नठानी, पी सी सैनी और सर्वेश सहित कई सदस्यों ने स्वयं भी रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरणा प्रस्तुत की।
इस शिविर में 90 प्लस यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।
शिविर के उपरांत सभी रक्तदाताओं एवं उपस्थित सदस्यों को नाश्ता व भोजन भी उपलब्ध कराया गया।
शिविर के सफल और उत्तम आयोजन के लिए रोटेरियन चिरुब जैन को विशेष धन्यवाद प्रेषित किया गया।
रोटरी क्लब रुड़की का यह प्रयास समाज सेवा की दिशा में एक सार्थक कदम है और “गिविंग बैक टू सोसाइटी की भावना को और सशक्त करता है।
