रोटरी क्लब रुड़की ने विश्व पोलियो दिवस पर बच्चों को पिलाई पोलियोरोधी दवा…

रुड़की के सिविल अस्पताल में रोटरी क्लब ने विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर नवजात से लेकर पांच साल के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई। इस कार्यक्रम में सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने रोटरी के साथ मिलकर बच्चों को पोलियोरोधी ड्रॉप पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

पोलियो उन्मूलन में रोटरी की भूमिका

रोटरी के पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन ने कहा कि रोटरी की 40 साल की मेहनत का फल है जो आज पूरा विश्व पोलियो से मुक्त होने के करीब है। अध्यक्ष रीना नैथानी ने कहा कि रोटरी के द्वारा विश्व में पोलियो ड्रॉप पिलाई जाती है ताकि इसका वायरस फैल न सके। उन्होंने कहा कि अभी कुछ देशों में पोलियो का वायरस है, इसलिए हमें सतर्क रहना होगा।

कार्यक्रम में मौजूद रहे पदाधिकारी

कार्यक्रम में हर्ष प्रकाश काला, वीरेंद्र शर्मा, असिस्टेंट गवर्नर इलेक्ट गगन सरीन, अलका मित्तल, वंदना मोहन और संजीव सैनी उपस्थित रहे। सभी रोटेरियन ने मिलकर बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया।

रोटरी की पहल

रोटरी क्लब रुड़की की इस पहल का उद्देश्य बच्चों को पोलियो से बचाना और उन्हें स्वस्थ बनाना है। रोटरी क्लब ने इस अवसर पर पोलियो उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया।