रूडकी पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान बिना सत्यापन के मकान देने वालो मे मची खलबली….

कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार रूडकी पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान बिना सत्यापन के मकान देने वालो मे मची खलबली अभियान के दौरान बिना सत्यापन किरायदार रखने वाले मकान मालिको के विरूद्ध (83) पुलिस एक्ट के तहत की दस-दस हजार का चालान कर मकान मालिको से वसूला जायेगा मा0न्यायालय द्वारा जुर्माना

60 किरायेदारों का किया सत्यापन किया गया जिसमे बिना सत्यापन के किरायदार रखने वाले मकान मालिको के विरूद्ध (83) पुलिस एक्ट के तहत 13 लोगो पर की गई …

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के निर्देशन मे बाहरी व्यक्तियो के सत्यापन हेतु अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण मे क्षेत्राधिकारी रूडकी महोदय के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक रूडकी श्री नरेन्द्र सिह विष्ट के द्वारा किरायेदारों व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने हेतु टीम गठित गठित गयी टीम 1. उ0नि0 अंशु चौधरी चौकी प्रभारी सोत बी, सोत बी क्षेत्र मे, टीम 2 उप निरीक्षक चन्द्रमोहन के नेतृत्व में मोहनपुरा क्षेत्र व टीम 3. उ0नि0 अकरम अहमद के नेतृत्व मे ग्राम ढण्डेरा थाना क्षेत्रांतर्गत टीम बनाकर किरायेदारों एवं घरेलू नौकरों के व संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन हेतु सघंन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान 60 किरायेदारों का सत्यापन किया गया जिसमे सत्यापन न कराने पर 12 मकान मालिको के विरूद्ध (83 ) पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 12 मकान मालिकों किरायदारो का सत्यापन न करने के संबंध में 10-10 हजार के कुल ₹ 120000/ रूपये के चालान कर चलानी रिपोर्ट मा० न्यायालय प्रेषित की जा रही है। पुलिस टीम 1. उ0नि0 अंशु चौधरी कोतवाली रूडकी 2. उ0नि0 अकरम अहमद कोतवाली रूडकी3. उ0नि0 चन्द्र मोहन कोतवाली रूडकी4. अ0उ0नि0 रविन्द्र कोतवाली रूडकी 5. हेकानि0 387 संदीप कोतवाली रूडकी 6. कानि0 95 सुरेन्द्र कोतवाली रूडकी 7. कानि0 1115 नरेश जोशी कोतवाली रूडकी8. कानि0 1331 अनिल शर्मा कोतवाली रूडकी9. कानि0 960 रणवीर कोतवाली रूडकी