रूडकी पुलिस द्वारा चोरी के एक आरोपी 40,000 नकद राशि के साथ को किया गिरफ्तार…….

दिनाँक 07.11.2024 को वादी शशिकांत गुप्ता पुत्र सतबीर निवासी अंबर तालाब रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर अवगत करा है कि मलकपुर चुंगी पर दुकान से मुफीद आलम पुत्र मूसा निवासी मांनकी देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष जो मलकपुर चुंगी दुकान पर नौकर का काम करता था जिसके द्वारा दुकान के गल्ले से नगदी चोरी क़ी गयी जिसके संबंध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 698 /24 धारा 306 BNS पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना अपार उपनिरीक्षक आषाढ़ सिंह पवार के सुपुर्द कर टीम गठित की गई पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16 11 2024 को पता राशि सुरागरिसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को ए टू जेड के पास घेर घोट कर गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी किए गए पैसों में से ₹40000 नगद बरामद किए गए अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्त मुफीद आलम पुत्र मूसा निवासी मांनकी देवबंद थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष बरामद माल 40000 रुपए नगद पुलिस टीम अपर उप निरीक्षक आषाढ़ सिंह पवार हेड कांस्टेबल238 वीरेश खत्री हेड कांस्टेबल 330 देवेंद्र चपराना…..