Roorkee: पुलिस ने प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया..

पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात चेकिंग में आरोपी से बरामद किए आठ इंजेक्शन

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, संपर्क में रहने वाले किए जा रहे चिह्नित

पुलिस ने प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है। साथ ही आरोपी के संपर्क में रहने वालों को भी चिह्नित कर रही है।

पिरान कलियर थाना प्रभारी दिलवर सिंह ने बताया कि नशे की तस्करी रोकने के लिए क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार रात एसआई वीरेंद्र नेगी टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे।

इस बीच पुलिस को बाजूहेड़ी शराब ठेके के पास गंगनहर पटरी पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया।

पुलिस ने उसे बुलाने का इशारा किया तो भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और तलाशी ली।

तलाशी में उसके पास से इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस उसे पकड़कर कोतवाली ले आई और ड्रग विभाग इंस्पेक्टर अनीता भारती से इंजेक्शन के संबंध में जानकारी ली।

जांच में पता चला कि प्रतिबंधित ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन हैं जो एनडीपीएस एक्ट की श्रेणी में आते हैं। यह इंजेक्शन बिना चिकित्सक की राय के नहीं दिए जा सकते हैं और इंजेक्शन प्रतिबंधित हैं।

उन्होंने बताया कि राजा बसर निवासी मोहल्ला कोटरावान, ज्वालापुर को के खिलाफ केस दर्ज कर चालान कर दिया है