रुड़की पुलिस द्वारा 5 संदिग्ध व्यक्तियों को 172 BNSS मे किया गया गिरफ्तार…

प्रेस नोटकोतवाली रुड़कीदिनांक 24.11.25

ऑपरेशन कालनेमि के तहत रुड़की पुलिस द्वारा 5 संदिग्ध व्यक्तियों को 172 BNSS मे (गिरफ्तार)* *विधिक कार्रवाई जारी**  मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा आपरेश्न कालनेमि चलाये जाने हेतु आदेशित किया गया है आदेश के अनुपालन मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारी को उक्त सम्बन्ध मे कठोर निर्देश दिये गये थे के अनुपालन मे प्रभारी कोतवाली रुड़की द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारी गणो को सभी सन्धिग्ध की चैंकिग किये जाने हेतु टीमो का गठन  किया गया के क्रम मे गठित  टीम द्वारा  दिनांक 24-11-2025 को  05 संदिग्ध व्यक्तियों को 172 BNSS में गिरफ्तार कर नियनुसार कार्रवाई की जा रही है l *नाम पता व्यक्ति 1-संदेश पुत्र अतर सिंह निवासी सिरचंदी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार2 अरविंद पुत्र ज्ञान सिंह निवासी लेबर सिंह कॉलोनी थाना कुतुबिशेर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश3 ऋषिपाल पुत्र स्वर्गीय कलर सिंह निवासी ग्राम गुरुकुल नारसन कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार4. कर्म सिंह पुत्र धर्मपाल निवासी वर्कशॉप कॉलोनी पठानपुरा कोतवाली रुड़की जनपदहरिद्वार 5. मोहम्मद जहांगीर पुत्र जलाल शेख निवासी मुरादाबाद हाल रेन बसेरा कलियर थाना कलियर जनपद हरिद्वार