Roorkee News: राज्य चुनाव आयोग को तत्काल बर्खास्त करने की मांग, कांग्रेस का विपक्ष पर जोरदार हमला

Roorkee: रुड़की में कांग्रेस ने भाजपा सरकार और राज्य चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार हमला बोला। बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के बैनर तले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। इनमें से पहला ज्ञापन रुड़की महानगर की मूलभूत समस्याओं पर केंद्रित था, जबकि दूसरा ज्ञापन हाल ही में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में हुई कथित धांधली और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए राज्यपाल को संबोधित किया गया।

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा सरकार ने पंचायत चुनावों में बड़े पैमाने पर हेराफेरी कर लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करने का काम किया है। नेताओं ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था से जनता को निष्पक्षता और पारदर्शिता की उम्मीद होती है, लेकिन आयोग ने भाजपा के पक्ष में खड़े होकर एकतरफा रवैया अपनाया। उनका कहना था कि आयोग की कार्यशैली ने लोकतंत्र और संविधान दोनों को ठेस पहुंचाई है। इसी कारण राज्यपाल से मांग की गई है कि तत्काल प्रभाव से राज्य चुनाव आयोग को भंग कर निष्पक्ष तरीके से नयी नियुक्ति की जाए।
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने सत्ता के दुरुपयोग से लोकतांत्रिक मूल्यों को कलंकित किया है। जिला उपाध्यक्ष डॉ. हरविंदर सिंह और जिला महामंत्री राजा चौधरी ने कहा कि जिस तरह पंचायत चुनाव में प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग किया गया, उससे आम जनता का विश्वास चुनाव आयोग से उठ चुका है। वहीं, पूर्व पार्षद संजय गुड्डू और ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान अहमद ने कहा कि कांग्रेस जनता के हक की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ और युवा नेता मौजूद रहे। इनमें जिला महामंत्री वैभव सैनी, अञ्जू गाड़ा, हिमांशु चौधरी, नवीन जैन, नितिन त्यागी एडवोकेट, जयकुमार शर्मा, गुल सन्नावर, जिला सचिव मोनू त्यागी, सेवा दल अध्यक्ष सुशील कश्यप, अमित कुमार, योगेश कुमार, आफताब अली, लवी त्यागी, मुनीर आलम, अर्चित सैनी और अमित मलिक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन का स्वरूप और उग्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और जनता की आस्था की रक्षा के लिए कांग्रेस सड़क पर उतरकर संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगी।