कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी निवासी शुभम ने पुलिस को बताया कि उसका 18 वर्षीय भाई अक्षय 25 जुलाई को सुबह लगभग नौ बजे घर से स्कूल के लिए कहकर गया था लेकिन वह न तो स्कूल ही पहुंचा और न ही शाम तक घर वापस आया। घर वापस नहीं पहुंचने पर उसकी तलाश की गई लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। कोतवाल शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।