

खेत गए एक किसान को गांव के ही दो लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। आरोप है कि एक महीने से अधिक समय होने के बावजूद भी पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित ने पुलिस क्षेत्र अधिकारी लक्सर से लिखित में शिकायत करते हुए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
अलावलपुर गांव निवासी सुखबीर ने बृहस्पतिवार को पुलिस के क्षेत्राधिकारी लक्सर को लिखित में शिकायत करते हुए बताया कि 28 जुलाई 2025 सुबह करीब 9:00 बजे वह अपने खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गया था। पुरानी रंजिश के दौरान गांव के दो लोग लाठी-डंडे लेकर खेत में आ गए और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। इससे सुखवीर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल के शोर मचाने पर आसपास के लोगों को मौके पर आता देख मारपीट करने वाले लोग मौके से फरार हो गए थे। आरोप है कि घटना के बाद पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेज दिया था। इस घटना को एक महीने से अधिक समय हो चुका है लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित ने पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर से मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाने की मांग की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर नताशा सिंह ने मामले में उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।
