पुलिस ने की ये कार्रवाई…, नैनीताल में एक स्कूटी पर दो प्रेमी जोड़े सवार

नैनीताल : एक स्कूटी पर चार लोगों को सफर करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूटी को सीज कर दिया। मंगलवार को तल्लीताल पुलिस भवाली रोड पर गश्त कर रही थी तभी कैलाखान के समीप भवाली से नैनीताल की ओर एक स्कूटी आते दिखाई दी। जब स्कूटी समीप पहुंची तो उस पर चार लोगों को बैठा देख पुलिस कर्मी दंग रह गये। स्कूटी में दो युवक व दो युवतियां सवार थी। पुलिस ने स्कूटी सवारों को जमकर फटकार लगाई।

एसओ रमेश बोरा ने बताया कि रामपुर निवासी अदनान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्कूटी संख्या यूपी 22 बीडी 6673 को सीज कर दिया गया है। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 20 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

NEWS SOURCE Credit : amritvichar