मीनिंगफुल हैं नेम, बेटी को प्यार से बुलाने के लिए रख लें ये नाम

अभी-अभी आप पैरेंट्स बने हैं और घर में प्यारी से बेटी ने जन्म लिया है। तो जरूर बेटी के लिए किसी सुंदर नाम की खोज में होंगे। जिसका मतलब भी खास हो और बुलाने में भी आसान हो। अगर आप प्यार से बुलाने के लिए बच्ची के लिए नाम खोज रहे हैं तो इन हिंदू और मुस्लिम नामों की लिस्ट जरूर देख लें।

बेबी गर्ल नेम लिस्ट

आर्या

देवी दुर्गा का एक नाम, सम्माननीय और दयालु

आरजू

इच्छा, विश

आयत

कुरान में लिखे हुए शब्द, गॉड की महानता

अव्या

सूरज की पहली किरण

आद्या

देवी दुर्गा का एक नाम

आभा

प्रकाश, शानदार

अन्वी

जिसे फॉलो किया जा सके

बानी

बोलने या गाने का तरीका

भक्ति

भगवान के प्रति डेडिकेशन, भक्ति

ब्राह्मी

भगवान की बोली, पवित्र

ईला

शास्त्रीय संगीत का एक राग

हर्षी

खुशी, प्रसन्न, हंसी-खुशी रहने वाला इंसान

ईदा

स्पीच, पृथ्वी

ईरा

पृथ्वी, पानी

ह्रदा

दिल से अपना

किया

किया का मतलब है फूल

मन्नत

मन्नत का अर्थ है प्रार्थना, इच्छा

नेमत

ब्लेसिंग्स, किसी का आशीर्वाद

मिष्टी

मिष्टी का मीनिंग है मीठा

मेहर

भगवान का आशीर्वाद

निर्वी

अंदर से मिलने वाली खुशी, आत्मसंतोष्

ऊर्मि

समंदर की लहर

सेहर

भोर, अर्ली मॉर्निंग

NEWS SOURCE Credit : livehindustan