नगर पालिका द्वारा लिए गए शव वाहन में कार्यालय की फाइलें ढोने का काम किया जा रहा है। इसका एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। फोटो नगर पालिका कार्यालय के बाहर है। वहीं इस फोटो के वायरल होने के बाद लोग चुटकियां लेते नजर आ रहे है ।सन 2023 में तत्कालीन सभासद नरेंद्र शर्मा के प्रस्ताव पर नगर पालिका द्वारा हाजी दिलशाद अली के पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल में एक शव वाहन खरीदा गया था। जिसे पालिका वासियों के सपुर्द किया गया था। लेकिन आज एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। जो कि पालिका कार्यालय के बाहर की है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि कुछ कागजात शव वाहन में रखे हैं।

उक्त फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ जिसके साथ बताया जा रहा है कि नगर पालिका द्वारा उक्त कर्मचारी वाहन में पायलट होने का काम किया जा रहा है वही फोटो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इसकी चुटकियां लेते नजर आए। वही संबंध में नगर पालिका के ईओ से जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।