64 लाख पौधे रोपे जाएंगे दिल्ली में हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए: गोपाल राय

नई दिल्ली . दिल्ली का हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए केजरीवाल सरकार इस बार 64 लाख पौधे लगाएगी. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 7 लाख से ज्यादा पौधों का मुफ्त वितरण लोगों के बीच करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जाने वाले पौधारोपण अभियान में शामिल होने की आम लोगों से अपील की.

अभियान में शामिल होने वाले 25 अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ पर्यावरण मंत्री ने बैठक की. इसके बाद पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि इस वर्ष पौधारोपण अभियान के लक्ष्य में बढ़ोतरी की गई है. पिछले साल के 52 लाख पौधारोपण की तुलना में इस बार 64 लाख पौधे लगाए जाएंगे. सबसे ज्यादा 20 लाख 40 हजार पौधे वन विभाग की ओर से लगाए जाएंगे. DDA , नगर निगम, NDMC, शिक्षा विभाग व अन्य एजेंसियां भी अपने क्षेत्र में लाखों पौधे लगाएंगी. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली को लू की स्थिति से बचाने के लिए भी मुख्य उपाय हरित क्षेत्र को बढ़ाना ही है.

LG ने फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पौधारोपण की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों व अन्य वन क्षेत्रों में फलदार पौधे लगाया जाए. विशेष रूप से केले के पेड़ जो कम समय में फल देने लगते हैं. इसके अलावा अमरूद, जामुन, आम और बेर के पौधे लगाए जाएं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बंदरों और पक्षियों को उनके आवासीय क्षेत्रों में रहते हुए ही भोजन उपलब्ध हो सके. इससे इंसान और पशुओं के बीच संघर्ष कम होगा. उन्होंने पौधारोपण के समय इस्तेमाल किए जाने वाले पॉलीथीन बैग की जगह सूखे गाय के गोबर के गमलों का प्रयोग करने की सलाह दी.

NEWS SOURCE : lalluram