राम बारात में झूमे सभी लोग, विधायक प्रदीप बत्रा ने किया स्वागत..

रूड़की। श्री सनातन धर्म रामनगर रामलीला समिति द्वारा आयोजित 62वें रामलीला महोत्सव के दौरान श्री राम बारात का भव्य आयोजन किया गया। श्री राम बारात शोभायात्रा बैंड बाजों एवं ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में भव्य झाकियां शामिल शामिल रही। श्री राम बारात शोभायात्रा विभिन्न गलियों से होते हुए रामलीला मैदान मंच पर पहुंची।
जहां पर सभी कलाकारों एवं यजमानों को पटका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर समिति के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। जहां पर माता जानकी एवं भगवान श्री राम जी का सुंदर जय माला की लीला का मंचन किया गया। शोभायात्रा बधाई धूमधाम के साथ आयोजित हुई जिसमें जगह-जगह शोभा यात्रा का भव्य स्वागत पुष्पवर्षा से किया। शोभायात्रा में पटियाला चंडीगढ़ से आए आर्मी बैंड के साथ साथ मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ एवं दिल्ली से आए बैन्ड़ो ने भी भगवान श्री राम की भक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी। शोभायात्रा में हरियाणा के यमुनानगर से मशहूर भगवान शिव के नृत्य कलाकार झांकी प्रस्तुत करने वाले कलाकारों ने भी मनमोहक दृश्य दिखाया। जिसमें भगवान शिव नंदी बैल पर बैठे नजर आए।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने रामलीला मंच पहुंच कर सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कमेटी के सभी पदाधिकारी, विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से सनातन धर्म को बढ़ावा मिलता है हमें इस तरह के धार्मिक कार्य में आकर अपनी संस्कृति को और सनातन को बढ़ावा देना चाहिए। मंच का संचालन भाजपा नेता संजय अरोड़ा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति प्रधान रामजी भठेजा, उप अध्यक्ष संजीव अरोड़ा ,सचिव धर्मपाल लखानी,कोष अध्यक्ष सतीश कालरा , प्रबन्धक संजीव लखानी, मन्नू मेहंदीरत्ता,हैप्पी मेहंदीरत्ता, संयोजक गुलशन अनेजा, हरीओम अनेजा, रवि भटेजा,संचित भाटिया, टिंकू चिटकारा आदि उपस्थित रहे।