जानें वजह, Champions Trophy 2025 के बाद संन्यास लेंगे टीम इंडिया के ये 3 दिग्गज?

Champions Trophy 2025: हम आपके लिए उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है. इस पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी सहमति जता रहे हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट का मंच तैयार है. 19 फरवरी को पहला मैच होगा, जबकि 9 मार्च को फाइनल खेला जाना है. इस इवेंट के बाद क्या रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे? यह सवाल क्रिकेट प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस मुद्दे पर बात की और अपने विचार साझा किए हैं.

आकाश चोपड़ा के अनुसार, यह तीनों खिलाड़ियों का आखिरी ICC टूर्नामेंट हो सकता है. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा “मुझे लगता है कि रोहित, विराट और जडेजा का यह आखिरी ICC टूर्नामेंट होगा.

आकाश चोपड़ा ने बताया कि ‘WTC फाइनल 2025 में भारत की जगह पक्की नहीं है. 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक इनकी उम्र 36-38 साल से ज्यादा हो जाएगी.उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि खिलाड़ियों को भी यह लग रहा हो कि यह उनका आखिरी टूर्नामेंट है.”

टी20 से ले चुके हैं संन्यास

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. अब तीनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आएंगे. यह टूर्नामेंट तीनों दिग्गजों के करियर का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट माना जा रहा है, क्योंकि वो करियर के आखिरी पड़ाव में हैं.

क्या 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे ये दिग्गज?

रोहित, विराट और जडेजा की उम्र को देखते हुए यह सवाल उठ रहा है कि क्या ये 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे. रोहित अप्रैल 2025 में 38 साल के हो जाएंगे. हालांकि तीनों खिलाड़ियों की फिटनेस शानदार है, लेकिन उम्र का असर दिख सकता है. अब फैंस को इंतजार रहेगा कि ये दिग्गज 2027 में मैदान पर दिखेंगे या नहीं. इन तीनों खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट में अभूतपूर्व योगदान दिया है. उनकी मौजूदगी से चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का हौसला बढ़ा है.

NEWS SOURCE Credit : lalluram