रुड़की में तेज बारिश से गिरी दीवार, बड़ा हादसा बचा…

क्षेत्र में रविवार शाम हुई मूसलाधार बारिश ने बुग्गावाला क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में तबाही जैसे हालात पैदा कर दिए। लगातार हुई बारिश से सड़कों पर चारों ओर जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं क्षेत्र के तेलपुरा गांव निवासी ओमप्रकाश चौहान के घर की चहारदीवारी अचानक गिर पड़ी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। दीवार के पास कुछ पशु बंधे हुए थे लेकिन समय रहते ग्रामीणों की सतर्कता से पशुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि रविवार शाम हुई तेज बारिश के कारण कई घरों की दीवारों में दरारें आ गई हैं और पानी भरने से निचले हिस्सों में रह रहे लोगों के घरों में सीलन व नुकसान बढ़ता जा रहा है।