रुड़की। मां की डांट से नाराज होकर एक किशोर ने जहरीला पदार्थ गटक लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है।
घटना पथरी थाना क्षेत्र के इक्कड़ गांव की है, जहां 16 वर्षीय अजमल पुत्र असलम ने सुबह अचानक कीटनाशक दवा खा ली। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रुड़की सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार, अजमल को उसकी मां ने किसी काम के लिए कहा था, लेकिन जब उसने मना किया तो मां ने उसे डांट दिया। इसी बात से आहत होकर उसने यह कदम उठा लिया। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।