काम छोड़ आनन-फानन में परिवार के पास लौटीं एक्ट्रेस, आईसीयू में भर्ती जैकलीन फर्नांडिस की मां

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इस समय एक कठिन दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में खबर आई है कि उनकी मां गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) में भर्ती कराया गया है। इस सूचना के बाद, जैकलीन अपने काम को छोड़कर तुरंत अपने परिवार के पास लौट आईं। जैकलीन फर्नांडीज की मां के बीमार होने की खबर सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। 

वहीं, एक्ट्रेस के परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, उनकी मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती करने का फैसला किया। हालांकि, उनकी बीमारी की सटीक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं। जैकलीन हमेशा से अपने माता-पिता के बहुत करीब रही हैं और मां के बीमार होने की खबर मिलते ही वह अपनी सभी शूटिंग और पेशेवर काम रोककर परिवार के पास आ गई हैं।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari