अलीगढ़ में रिश्तों की मर्यादा तार-तार: बेटी का होने वाला दूल्हा लेकर फरार हुई मां, कैश और गहनों पर भी हाथ साफ…

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मां-बेटी और सास-दामाद जैसे पवित्र रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। यहां एक महिला अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ घर से फरार हो गई। यही नहीं, जाते-जाते वह घर में रखे 5 लाख रुपये के गहने और 3.5 लाख रुपये नकद भी अपने साथ ले गई। यह मामला मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव का है।शादी के 9 दिन पहले टूटा रिश्ता, सामने आई रोमांटिक तस्वीरपीड़ित परिवार 16 अप्रैल को बेटी शिवानी की शादी की तैयारियों में जुटा था। लेकिन रविवार को अचानक शिवानी की मां घर से किसी काम का बहाना बनाकर निकली और फिर लौटकर नहीं आई। बाद में पता चला कि शिवानी का मंगेतर राहुल भी अपने घर से लापता है। कुछ ही घंटों में सच सामने आया

राहुल अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो चुका था।सोशल मीडिया पर अब दोनों की एक रोमांटिक तस्वीर भी सामने आई है, जिसने इस रिश्ते को लेकर सनसनी और बढ़ा दी है। इस तस्वीर को देखकर शिवानी भड़क गई और मां को अपने ही मंगेतर के साथ देखकर गहरे सदमे में है।“मां ने बेटी से छीना उसका सपना”शिवानी का कहना है कि उसकी मां ने न सिर्फ उसके सपनों का घर उजाड़ा बल्कि शादी के लिए जमा किए गए एक-एक पैसे भी अपने साथ ले गई। पिता जितेंद्र कुमार, जो बेंगलुरु में काम करते हैं, ने बेटी की शादी के लिए बड़ी मेहनत से तैयारी की थी। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।कैसे शुरू हुआ रिश्ता? स्मार्टफोन बना कनेक्शनबताया जा रहा है कि जब शिवानी और राहुल का रिश्ता तय हुआ, तभी महिला ने राहुल को एक स्मार्टफोन गिफ्ट किया था। यही फोन उनके रिश्ते की शुरुआत बना। धीरे-धीरे दोनों घंटों-घंटों बात करने लगे और किसी को भनक तक नहीं लगी। घरवाले जब तक समझ पाते, तब तक रिश्ता काफी आगे बढ़ चुका था।परिजनों की मांग: “जो चाहे करें, पर पैसा और गहने लौटाएं”अब पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें उस महिला और राहुल से कोई लेना-देना नहीं है। “चाहे जिएं या मरें, फर्क नहीं पड़ता… लेकिन जो पैसा और गहने लेकर भागे हैं, वो वापस करें,”—ये कहना है दूल्हन शिवानी और उसके पिता का।पुलिस ने शुरू की जांच, तलाश जारीमडराक थाने में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश की जा रही है। मामला सोशल मीडिया और लोकल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है ||….