भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले पांच से सात दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर की स्थिति रहने की आशंका जताई है, जिससे दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड का असर देखा जाएगा।
वहीं, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि रायलसीमा में तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली और एनसीआर में 19 दिसंबर को सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है, जबकि दिन के समय हल्की धुंध और कोहरे का प्रभाव रहेगा। तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है, और रात के समय तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है।
इसके साथ ही, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले सप्ताह तक कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा, और इन इलाकों में 19 से 22 दिसंबर तक ठंड बढ़ने का अनुमान है।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari