हरिद्वार पुलिस ने डॉक्टर से साढ़े तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि डॉक्टर भावेस प्रताप चंदेला से फोन पर साढ़े तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी न देने पर उन्हें और उनके परिवार को गोली मार देने की धमकी दी गई थी। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
24 घंटे के अंदर हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान आजाद पुत्र महिपाल निवासी ग्राम कुंवाखेडा थाना लक्सर हरिद्वार और सुरेंद्र गुर्जर पुत्र बासी निवासी ग्राम कुंवाखेडा थाना लक्सर हरिद्वार के रूप में हुई है।
शराब पीकर की थी वारदात
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शराब पीकर डॉक्टर को फोन किया था और एक आश्रम बनाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है…..
