रुड़की- सीबीआरआई (केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान) में हिन्दी पखवाड़े का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। हिन्दी पखवाड़े का समापन करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान के निदेशक डा. वाई.एस.आर. राव ने अपने सम्बोधन में कहा कि हिंदी हमारे गर्व की भाषा है। हमें नित्य संकल्प करना होगा कि हम अपने विचार नि:संकोच हिंदी में अभिव्यक्त करें और अधिकाधिक कार्य हिंदी में ही करें। संस्थान के निदेशक प्रो. आर. प्रदीप कुमार ने सरकारी कामकाज में राजभाषा हिन्दी का प्रयोग करना हम सबका दायित्व है। हिन्दी एक ऐसी सरल भाषा है जो देश के जनसामान्य से जुड़ी है और प्रयोग करने में आसान है। हमारे संस्थान में सभी कार्मिक हिंदी में कार्य करने में अभ्यस्त हैं और इसीलिए हमारे संस्थान को नराकास, हरिद्वार की ओर से पुरस्कृत किया जाता रहा है। हिन्दी पखवाड़ा आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. प्रकाश चन्द्र थपलियाल ने समारोह के मुख्य अतिथि डा. वाई.एस.आर. राव का परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सीबीआरआई द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका निर्माणिका 2024-25 का विमोचन भी किया गया।
संस्थान के वरिष्ठ प्रशासन नियंत्रक श्री प्रदीप कुमार ने मुख्य अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। संस्थान की हिन्दी अधिकारी अर्चना चौधरी ने हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए संस्थान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें हिन्दी पुस्तक प्रदर्शनी, हिन्दी लेखन प्रतियोगिता, नोटिंग एवं ड्राफ्टिंग प्रतियोगिता, हिन्दी आशु भाषण प्रतियोगिता, हिन्दी प्रश्नोत्तरी तथा संस्थान के कार्मिकों के बच्चों के लिए भी हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गयी।


हिन्दी पखावाड़ा आयोजन की भूमिका का निर्वहन अर्चना चौधरी, हिन्दी अधिकारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही संस्थान में लागू प्रोत्साहन योजनाओं: मूल रूप से हिंदी में कार्य के लिए प्रोत्साहन योजना के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इनमें श्री देशराज और श्री अवनीश कुमार जी को प्रथम, श्री अमन कुमार और श्री अर्पण महेश्वरी को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। वैज्ञानिक –तकनीकी कार्य के लिए प्रोत्साहन योजना में श्री सुशील कुमार को प्रथम, डा. सौमित्र मैती को द्वितीय, डा. ताबिश आलम को तृतीय, डा. रविन्द्र सिंह बिष्ट, डा. किशोर कुलकर्णी, डा. राजेश कुमार शर्मा तथा श्री विनीत कुमार सैनी को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला।
हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित हिन्दी टिप्पण एवं आलेखन प्रतियोगिता में श्री विवेक कुमार शर्मा कुमार को प्रथम, श्री अमन कुमार को द्वितीय, श्री मनीष कुमार को तृतीय तथा स्वाति सैनी को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। आशु भाषण प्रतियोगिता में श्री अंशुल ठाकुर को प्रथम, श्री अमित कुमार यादव को द्वितीय, श्री मनीष को तृतीय तथा श्री जयप्रकाश, श्री हरजीत और मोहम्मद शाहनवाज को प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त हुआ। हिन्दीतर भाषी क्षेत्र को कार्मिकों के लिए आयोजित हिन्दी लेखन प्रतियोगिता में सुश्री कु. प्रियंका शर्मा को प्रथम, डा. प्रशांता कर को द्वितीय, श्री कौशिक पंडित को तृतीय तथा डा. राजेश कुमार दास को प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त हुआ।
हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम डी को प्रथम, टीम ए को द्वितीय, टीम बी को तृतीय तथा टीम सी और टीम ई को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला।

हिन्दी पुस्तक प्रदर्शनी और प्रतियोगिताओं में संयोजक की भूमिका दीप्ति कर्माकर, अमन कुमार, अर्पण महेश्वरी, हुमैरा अतहर, हेमलता, अर्पण महेश्वरी, भारती, डा. सौमित्र मैती एवं डा. चन्दन स्वरूप मीना ने निभाई।
हिन्दी पखवाडे के दौरान सीबीआरआई कार्मिकों के बच्चो के लिए हिन्दी कविता पाठ, हिन्दी भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में प्रिशा मैती, लविश, अवनि, जोनिथा, अथर्व सैनी, , मायरा, पूर्वी, देवा हंसिनी तथा जायना ने पुरस्कार जीते।
अंत में हिन्दी अधिकारी अर्चना चौधरी ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डा. राजेश वर्मा, भारत भूषण, मेहर सिंह, सीमा फरहत, सूबा सिंह, नरेश यादव, सुधीर कुमार, पूजा, कंचन, ममता तथा दीपक धर्मशक्तू आदि उपस्थित रहे।