सभी जानकारी मिलेगी एक QR कोड पर क्लिक कर

हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक विशेष QR कोड जारी किया है।
इस कोड को स्कैन कर यात्री रूट मैप, पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन, चिकित्सा सुविधा और खोया-पाया केंद्र की जानकारी एक क्लिक में प्राप्त कर सकेंगे।

QR कोड एक वेबसाइट से लिंक है, जहाँ यात्रा से जुड़ी सभी आवश्यक सूचनाएँ उपलब्ध हैं। खोए हुए परिजनों को खोजने के लिए संबंधित अधिकारियों के नंबर भी इसमें दिए गए हैं।

इस पहल को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पाँच पुलिस टीमों को अन्य राज्यों और जिलों में पंपलेट और QR कोड वितरित करने हेतु रवाना किया गया है। यह कदम श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ अन्य राज्यों की पुलिस के साथ भी मेला प्रबंधन को भी बेहतर बनाएगा।