सदार: गेमिंग ऐप के लालच में युवक ने गंवाए 25 लाख, अनजान सोर्स से डाउनलोड ऐप ने उड़ाए पैसे

सस्ते में मनोरंजन के लिए अनजान सोर्स से मिली गेमिंग एप पर गेम खेलकर लाखों कमाने के लालच में सदर निवासी युवक ने 25 लाख गंवा दिए। सदर के हस्तिनापुरी के रहने वाले उमेश सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया है कि उन्होंने आनलाइन गेम का ऐड देखकर एक एप डाउनलोड किया था। उस एप में जीती रकम खाते में ट्रांसफर करने के लिए बैंक खाते की जानकारी ली गई थी। इसके बाद उनके खाते से कई बार में 25 लाख रुपए कट गए।

उन्होंने साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर काल की और सदर थाना में शिकायत की। एडीसीपी सिटी आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस साइबर अपराधियों के एप ,मोबाइल नम्बर और खाते की जानकारी कर रही है। उन्होंने बताया कि कई बार सस्ते मनोरंजन के लालच में लोग प्ले स्टोर के अलावा अंजान सोर्स की एपीके फाइल डाउनलोड कर लेते हैं और ठगों के जाल में फंस जाते हैं। अंजान एपीके फाइल को भूल कर भी क्लिक नहीं करें। कोई परेशानी होने पर साइबर हेल्पलाइन 1930 और थाने की साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत करें ।