Delhi: नकली वर्दी पहन रौब जमा रहे तीन गिरफ्तार; कार पर लगा था स्टीकर

दिल्ली -(भूमिका मेहरा) पुलिस उपायुक्त मुख्यालय का निजी सचिव और चालक बताकर रौब झाड़ रहे तीन जालसाजों को घरेलू एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो कार बरामद की है, जिस पर ब्लिंकर लाइट और सायरन लगा हुआ था। पुलिस ने इनके कब्जे से पहचान पत्र भी बरामद किया है, जो जांच में फर्जी पाया गया। आरोपियों की पहचान मोज्जम अली खान अफरीदी, सज्जन कुमार और मनीष वशिष्ठ के रूप में हुई है। मो ज्जम अली खान खुद को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय का निजी सचिव, जबकि अन्य दो पुलिस उपायुक्त के कार का चालक बताया था। पुलिस इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि बीती 28 अगस्त को तीन व्यक्तियों ने पुलिस स्टेशन डोमेस्टिक एयरपोर्ट के सामने एक स्कॉर्पियो कार खड़ी की, जिसके आगे और पीछे की विंडस्क्रीन पर पुलिस लिखा हुआ था। जिसमें एक बीकन/ब्लिंकर लाइट और सायरन लगा हुआ था। 

पुलिस ने आगे कहा कि उन्होंने खुद को मोज्जम अली खान अफरीदी (उपायुक्त मुख्यालय के निजी सचिव), सज्जन कुमार (उपायुक्त के ड्राइवर) और मनीष वशिष्ठ (उपायुक्त के ड्राइवर) बताया। उन्होंने दिल्ली के शामंत मार्ग स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय से पहचान पत्र दिखाए। पहचान पत्र जाली लग रहे थे। वाहन को पुलिस कार जैसा दिखने के लिए संशोधित किया गया था। उन्हें पकड़ लिया गया है। जांच जारी है।