रुड़की में रविदास धाम राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश प्रमुख पर जानलेवा हमला…..

रुड़की के मोंटफोर्ट स्कूल के पास अज्ञात हमलावरों ने रविदास धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश प्रमुख पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने योगेश प्रमुख पर लोहे की रॉड और लाठियों से बेरहमी से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल योगेश प्रमुख को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस जांच में जुटी

Oplus_131072

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हमलावरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश या किसी गहरी साजिश की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।

समर्थकों की भारी भीड़

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और लोगों को भय और आक्रोश है। रविदास धाम के समर्थकों ने भारी संख्या में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया। वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव कुमार वर्मा ने समर्थकों को शांत करते हुए समझाया कि हमें कानून पर भरोसा है और जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।*पुलिस प्रशासन अलर्ट*पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।