
हरिद्वार / कनखल।
कनखल स्थित पायलट बाबा कॉलेज में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य मंत्री सुनील सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान समस्त छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम’ का गायन किया गया, जिससे वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा।
स्वदेशी अपनाने का संकल्प
इस अवसर पर राज्य मंत्री सुनील सैनी ने छात्रों और शिक्षकों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा:
“हमें स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना है और स्वदेशी की भावना को आगे बढ़ाना है। स्वदेशी के माध्यम से भारत को विश्व गुरु बनाना है और उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाना है।”
उत्तराखंड विकास की दिशा में तेजी
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मजबूत नेतृत्व में राज्य लगातार प्रगति की ओर बढ़ रहा है।
“हमारा देश मजबूत होगा, राज्य मजबूत होगा और इसी के साथ हम सब मजबूत होंगे।”
निर्यात तैयारी सूचकांक में उत्तराखंड की उपलब्धि
राज्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड अपने उत्पादों के निर्यात में नई पहचान बना चुका है।
नीति आयोग के Export Preparedness Index के अनुसार 59.13 अंकों के साथ उत्तराखंड ने देश में 9वां स्थान प्राप्त किया है, और हिमालयी राज्यों में शीर्ष स्थान पर है।
युवाओं से स्वदेशी और विकास में भागीदारी की अपील
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता और युवा वर्ग को स्वदेशी अपनाकर राज्य के विकास में योगदान देना चाहिए। यह न केवल आर्थिक मजबूती बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी साकार करेगा।
📌 Suggested Social Media Caption
कनखल पायलट बाबा कॉलेज में राष्ट्रभक्ति की अनूठी झलक — सामूहिक वंदे मातरम, स्वदेशी संकल्प के साथ युवाओं को नया संदेश।
