बच्चों की हुई बल्ले-बल्ले, UP में फिर बदला स्कूलों का समय, अब बस इनते घंटे ही करनी होगी पढ़ाई

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब जिले के सभी बोर्डों के सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों की टाइमिंग सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कर दी गई है। यह बदलाव 25 अप्रैल से लागू होगा। 

जिला अधिकारी लखनऊ की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अगले आदेश तक यह बदलाव प्रभावी रहेगा। प्रशासन की ओर से साफ निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों में बच्चों की कोई भी गतिविधि खुले में ना कराई जाए। इस आदेश की प्रमाणिकता को लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट www.lucknow.nic.in पर चेक किया जा सकता है। 

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari