बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड के वार पर फराह खान ने कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि चुम को छोड़कर पूरा घर करणवीर मेहरा के खिलाफ था। फराह खान ने शिल्पा से भी बात की। रविवार के एपिसोड के आखिर में शिल्पा को करणवीर और चुम से ये बताते देखा गया कि उन्हें मलाइका अरोड़ का गाना छैय्या-छैय्या ऑफर हुआ था। फराह खान ने उनसे वजन कम करने के लिए कहा था। करणवीर इस बात पर शिल्पा के साथ हंसते नजर आए।
जब फराह ने शिल्पा को कहा मोटा
शिल्पा करणवीर मेहरा और चुम को ये बताते नजर आईं कि फराह खान ने उन्हें छैय्या-छैय्या गाने के लिए अप्रोच किया था। शिल्पा ने बताया कि फराह ने उनसे गाने के लिए वजन कम करने को कहा। उसके बाद हफ्ते या 10 दिन बाद वो वापस आईं और उन्होंने कहा कि आप गाने के लिए मोटी हैं। इसके बाद फिर मलाइका को गाने में लिया गया।
करणवीर ने शिल्पा को दिया ये जवाब
शिल्पा ने जब ये बात कही को करण ने कहा, “ये कितने प्यार से बता भी रही हैं। इसके बाद करण ने कहा कि तो क्या होता कि तू चढ़ती तो ट्रेन रुक जाती या क्या? शिल्पा ने कहा कि अब ये मुझे क्या पता, फराह और मणि सर ही ये बता सकते हैं। करण ने आगे कहा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। तूने जो फिल्म्स की हैं वो अच्छी की हैं और उस गाने को मलाइका से अच्छा कोई नहीं कर पाता।”
छैय्या-छैय्या गाना साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म दिल से का था। इस गाने में शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा नजर आए थे। फिल्म को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan