CCTV फुटेज से मैच हुआ आरोपी शरीफुल का चेहरा, सैफ अली खान केस में आया बड़ा अपडेट

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में बड़ा अपडेट आया है। फेशियल रिकग्निशन टेस्ट (FRT) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मतलब पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया था उस शख्स का चेहरा सीसीटीवी फुटेज और वीडियो में दिखे शख्स से मैच हो गया है। इस शख्स का नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर बताया जा रहा है और यह बांग्लादेश का रहने वाला है।

क्याें करवाया फेशियल रिकग्निशन टेस्ट?

दरअसल, सोशल मीडिया पर यह दावा किया जाने लगा था कि पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उसका चेहरा और सीसीटीवी में दिख रहे शख्स का चेहरा मेल नहीं खा रहा है। ऐसे में पुलिस ने शरीफुल के चेहरे का फेशियल रिकग्निशन टेस्ट करवाने का फैसला लिया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिससे इस बात की पुष्टि हो गई है कि दोनों एक ही हैं।

पुलिस के पास शरीफुल के खिलाफ पुख्ता सबूत

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस रिपोर्ट के अलावा पुलिस के पास शरीफुल के खिलाफ कई सारे पुख्ता सबूत हैं। उनके पास उनके पास सीसीटीवी फुटेज (जो अभी मीडिया में नहीं आई है), मोबाइल फोन के लोकेशन का रिकॉर्ड और आईपीडीआर (इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल रिपोर्ट) जैसे कई सबूत हैं।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan